Sunday, 19 November 2017

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !


मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल से तो सभी वाकिफ है, वे 80 और 90 दशक में कई बड़े फिल्मो में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। परेश रावल बॉलीवुड में बेहद एक्टिव अभिनेता है। परेश अभी भी फिल्मों में पहले की तरह ही एक्टिव हैं। बस फर्क इतना है कि अब वह लोगों को डराने की वजह हंसाने का काम करते हैं। हेरा-फेरी फिल्म में जब परेश रावल ने पहली बार कॉमेडी की तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये भविष्य में एक बेहतरीन कॉमेडियन एक्टर बनकर उभरेंगे। परेश रावल ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया। खैर, यहां हम बात कर रहे हैं उनकी पत्नी स्वरूप संपत के बारे में…

1979 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली स्वरूप संपत ने परेश रावल से शादी की थी। वैसे तो स्वरूप संपत भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई रही हैं, लेकिन वह परेश रावल की तरह अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। स्वरूप ने 1984 में फिल्म ‘करिश्मा’ में काम किया था। इसमें वो कमल हासन और रीना रॉय के साथ नजर आई थीं। स्वरूप ने फिल्म में बिकिनी सीन्स भी दिए थे। इसके अलावा स्वरूप ने ‘नरम गरम’ (1981), ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘करिश्मा’ (1984) और ‘साथिया’ (2002), सप्तपदी (2013) और ‘की एंड का’ (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान संपत ने कहा था कि लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सालों तक गांव के एक छोटे से झोपड़ी में रहने वाली ये लड़की मिस इंडिया का खिताब जीत गई है। वह काफी सालों तक गांव के एक छोटे झोपड़े में बिल्कुल सादा जीवन जी रही थी। उन्हें मेकअप करना और ज्यादा स्टाइल में रहना भी पसंद नहीं था। यही वजह थी कि वह फिल्म के शूटिंग से पहले शीशा तक नहीं देखती थीं।

No comments:

Post a Comment

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !