Thursday, 16 November 2017

'पद्मावती' पर सलमान खान ने दिए ऐसे बयान, सुनकर दंग रह जाएंगे आप !

इन दिनों फिल्म पद्मावती को लेकर मामला काफी गरम है ऐसे में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने निर्माता, निर्देशक संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए कहा कि संजय एक सुलझे हुए और ज़िम्मेदार निर्देशक हैं और उन्हें फिल्म बनाने की अच्छी समझ है। विरोध करने से पहले फिल्म को देखना चाहिए और फिल्म को सेंसर बोर्ड के निर्णय पर छोड़ दिया जाए। सलमान खान और सजंय लीला भंसाली हम दिल दे चुके सनम और खामोशी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।

जबकि संजय लीला भंसाली की ही फिल्म सांवरिया में सलमान मेहमान भूमिका निभा चुके हैं। सलमान खान और संजय लीला के रिश्तों में उस वक्त दरार आ गई थी जब सलमान खान ने उनकी फिल्म गुजारिश पर विवादित बयान दे दिया था। गुजारिश फिल्म में ऋतिक रोशन और एश्वर्या की प्रमुख भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। गुजारिश फिल्म के लिए सलमान ने कहा था कि इसे कुत्ता भी देखने ना जाए।

संजय लीला भंसाली और ऋतिक रोशन ने उनके बयान पर आपत्ति जाहिर की थी। संजय लीला भंसाली की सोशल सब्जेक्ट पर बनी दूसरी फिल्म ब्लैक पर आमिर खान ने भी एक टिप्पणी कर दी थी। आमिर की इस टिप्पणी के बाद अमिताभ ने उनसे कई दिनों तक बात नहीं की थी। ब्लैक में अमिताभ और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली की प्रदर्शन को तैयार फिल्म पद्मावती का पूरे देश में विरोध हो रहा है। यह विरोध राजपूत समाज की तरफ से किया जा रहा है। राजपूत समाज ने फिल्म को किसी भी सूरत मेंं प्रदर्शित नहीं होने देने की बात कही है।

दोस्तों अगर आपको पोस्ट पसन्द आयी हो तो प्लीज पोस्ट लाइक,कॉमेंट,और शेयर जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !