Saturday, 18 November 2017

शाहरुख खान की 12वीं कक्षा की मार्कशीट हुआ वायरल, मार्क्स देखकर चौंक जाएंगे आप !


दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के पास शाहरुख खान की जैसे कि मैं पता है शाहरुख 52 साल के हो गए हैं और क्रिकेट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था यह मेरा टीवी शो में काम करते थे उसके बाद फिल्म में आए हैं आपने जो शाहरुख खान की मार्कशीट देखी है वह किसी ने वायरल की है मगर अभी तक यह नहीं पता चला है कि किसने वायरल की है।

मार्कशीट में देखा गया है कि इंग्लिश में इनके सिर्फ 51 परसेंट आए हैं जरूरी नहीं कि मशहूर होने के लिए ज्यादा पढ़ना जरूरी है बस आपके अंदर एक हौसला होना चाहिए अगर किसी भी काम में जी तोड़ मेहनत करेंगे तो वह सफलता रंग लाएगी। शाहरुख खान ने भी अपनी शुरुआती जीवन मे कई ठोकर खाई है, लेकिन उनके मन मे जो काम को लेकर लक्ष्य था, वे उसी पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने लगे। शुरुआती में उन्होंने छोटे पर्दे से अपना कॅरियर शुरू किया था, और आज वे बॉलीवुड के बादशाह है। तो दोस्तों इसीलिए सिर्फ पढ़ाई ही मायने नही रखता सफलता पाने के लिए, पढ़ाई के साथ कड़ी मेहनत भी जरूरी है।
Go: www.trickindia11.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !