Friday, 17 November 2017

72 साल की बुजुर्ग महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अब फंस गई बड़ी मुसीबत में !


दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसी न्यूज लाये है कि आप सुनकर सन्न रह जाएंगे, जी हां दोस्तों आज हम ऐसी बुजुर्ग महिला की बात करने जा रहे है जो 72 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया। 72 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक से बनी मां का नाम है हरमिंदर कौर इन्होंने एक स्वस्थ शिशु का नाम दिया जिसका नाम अरमान सिंह है पर अब यह काफी दिक्कतों का सामना कर रही है।

हरमिंदर कौर का कहना है कि जब अरमान हो पैदा हुआ था तब मैं बहुत खुश थी मगर अब मुझे पता चल रहा है कि मैंने कितनी बड़ी गलती करी है। दरअसल अब हरमिंदर कौर काफी जल्दी थक जाती है और यह अपने बच्चे को दूध भी नहीं पिला पाती है।

हरमिंदर कौर और उनके पति जिनकी उम्र 89 साल है, इनको संतान का सुख शादी के 46 साल बाद मिला है और उनका कहना है कि हम अरमान को खाना खिलाकर बड़ा करना चाहते हैं ना की दवाई खिलाकर क्योंकि इतने छोटे बच्चे पर दवाई का प्रभाव पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !