Saturday, 19 August 2017

OMG: एक समय मे शाहरुख खान चाहते थे अवार्ड खरीदना...


अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख खान इतनी जल्दी शोहरत और चर्चाएं पाना चाहते थे कि उन्होंने पैसे देकर अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख खान इतनी जल्दी शोहरत और चर्चाएं पाना चाहते थे कि उन्होंने पैसे देकर अवॉर्ड खरीदने तक की प्लानिंग कर ली थी। इसके लिए वह काफी गंभीर भी थे। शाहरुख खान हमेशा विवादों से घिरे रहे और इसकी शुरुआत उनके कैरियर के शुरुआती दिनों से ही शुरू हो चुकी थी। शाहरुख खान को अवार्ड से बेहद प्यार तब भी था और अब भी है। यह उस दौर की बात है, जब वाकई अवार्ड मेरिट के आधार पर ही दिये जाते थे। Google उस वक्त शाहरुख को लगता था कि पैसे देकर अवार्ड खरीद लिये जाते हैं। उन्होंने एक प्रतिष्ठित मैगजीन के संपादक को पैसे देकर अवार्ड खरीदने की कोशिश की थी कि आप पैसे ले लो लेकिन यह अवार्ड मुझे दे दो। उस मैगजीन के संपादक ने पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया था और फिर शाहरुख से कहा कि अवार्ड दर्शकों की वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं। अगर आपमें क्षमता होगी तो यह अवॉर्ड आपको ही मिलेगा। मजे की बात यह है कि उस साल वह अवार्ड उन्हें ही मिला लेकिन मेरिट के आधार पर। खुद शाहरुख खान ने यह बात हाल ही में दिये एक टेलीविजन के इंटरव्यू में स्वीकार की कि वह उनका पहला फिल्मी अवार्ड था और उसके बाद उन्हें अब तक लगातार अवार्ड मिल चुके हैं। (दोस्तों मुझे लाइक एवं फॉलो अवश्य करें साथ ही ध्यान रहे कि न्यूज के नीचे जो भी ads आते है उसे एक बार क्लिक जरूर करें, ताकि मुझे ये पता चल सके कि आपने मेरे न्यूज को पूरा पढ़ा। धन्यवाद) खरीदने तक की प्लानिंग कर ली थी। इसके लिए वह काफी गंभीर भी थे। शाहरुख खान हमेशा विवादों से घिरे रहे और इसकी शुरुआत उनके कैरियर के शुरुआती दिनों से ही शुरू हो चुकी थी। शाहरुख खान को अवार्ड से बेहद प्यार तब भी था और अब भी है। यह उस दौर की बात है, जब वाकई अवार्ड मेरिट के आधार पर ही दिये जाते थे। Google उस वक्त शाहरुख को लगता था कि पैसे देकर अवार्ड खरीद लिये जाते हैं। उन्होंने एक प्रतिष्ठित मैगजीन के संपादक को पैसे देकर अवार्ड खरीदने की कोशिश की थी कि आप पैसे ले लो लेकिन यह अवार्ड मुझे दे दो। उस मैगजीन के संपादक ने पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया था और फिर शाहरुख से कहा कि अवार्ड दर्शकों की वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं। अगर आपमें क्षमता होगी तो यह अवॉर्ड आपको ही मिलेगा। मजे की बात यह है कि उस साल वह अवार्ड उन्हें ही मिला लेकिन मेरिट के आधार पर। खुद शाहरुख खान ने यह बात हाल ही में दिये एक टेलीविजन के इंटरव्यू में स्वीकार की कि वह उनका पहला फिल्मी अवार्ड था और उसके बाद उन्हें अब तक लगातार अवार्ड मिल चुके हैं। (दोस्तों मुझे लाइक एवं फॉलो अवश्य करें साथ ही ध्यान रहे कि न्यूज के नीचे जो भी ads आते है उसे एक बार क्लिक जरूर करें, ताकि मुझे ये पता चल सके कि आपने मेरे न्यूज को पूरा पढ़ा। धन्यवाद)

No comments:

Post a Comment

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !