Monday, 11 December 2017

Sunday, 19 November 2017

Manushi Chhillar Crowned Miss India 2017, Read More !


India's Manushi Chhillar today won the coveted Miss World 2017 crown at a grand event in China, bringing to an end the country's dry spell of 17 years at the top pageant contest. The 20-year-old from Haryana, who is a medical student, edged out top five contestants from England, France, Kenya and Mexico.

Chhillar was presented the crown by Stephanie Del Valle, the last year's Miss World winner from Puerto Rico at the event in Sanya City Arena in China which was televised live globally. The announcement about Chhillar winning the Miss World crown was also made on the pageant's official Twitter handle as well as on its Facebook page. "The winner of Miss World 2017 is Miss India Manushi Chhillar," the tweet said.

Chhillar is the sixth Indian to win the coveted crown, which was first won by Reita Faria back in 1966. Aishwarya Rai had bagged the title in 1994, followed by Diana Haydon in 1997, Yukta Mookhey in 1999 and Priyanka Chopra in 2000, the last for India. According to Chhillar's profile on the Miss World website, she aims to be a cardiac surgeon and wants to open a chain of non-profitable hospitals based in rural areas.

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !


मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल से तो सभी वाकिफ है, वे 80 और 90 दशक में कई बड़े फिल्मो में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। परेश रावल बॉलीवुड में बेहद एक्टिव अभिनेता है। परेश अभी भी फिल्मों में पहले की तरह ही एक्टिव हैं। बस फर्क इतना है कि अब वह लोगों को डराने की वजह हंसाने का काम करते हैं। हेरा-फेरी फिल्म में जब परेश रावल ने पहली बार कॉमेडी की तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये भविष्य में एक बेहतरीन कॉमेडियन एक्टर बनकर उभरेंगे। परेश रावल ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया। खैर, यहां हम बात कर रहे हैं उनकी पत्नी स्वरूप संपत के बारे में…

1979 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली स्वरूप संपत ने परेश रावल से शादी की थी। वैसे तो स्वरूप संपत भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई रही हैं, लेकिन वह परेश रावल की तरह अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। स्वरूप ने 1984 में फिल्म ‘करिश्मा’ में काम किया था। इसमें वो कमल हासन और रीना रॉय के साथ नजर आई थीं। स्वरूप ने फिल्म में बिकिनी सीन्स भी दिए थे। इसके अलावा स्वरूप ने ‘नरम गरम’ (1981), ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘करिश्मा’ (1984) और ‘साथिया’ (2002), सप्तपदी (2013) और ‘की एंड का’ (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान संपत ने कहा था कि लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सालों तक गांव के एक छोटे से झोपड़ी में रहने वाली ये लड़की मिस इंडिया का खिताब जीत गई है। वह काफी सालों तक गांव के एक छोटे झोपड़े में बिल्कुल सादा जीवन जी रही थी। उन्हें मेकअप करना और ज्यादा स्टाइल में रहना भी पसंद नहीं था। यही वजह थी कि वह फिल्म के शूटिंग से पहले शीशा तक नहीं देखती थीं।

Saturday, 18 November 2017

शाहरुख खान की 12वीं कक्षा की मार्कशीट हुआ वायरल, मार्क्स देखकर चौंक जाएंगे आप !


दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के पास शाहरुख खान की जैसे कि मैं पता है शाहरुख 52 साल के हो गए हैं और क्रिकेट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था यह मेरा टीवी शो में काम करते थे उसके बाद फिल्म में आए हैं आपने जो शाहरुख खान की मार्कशीट देखी है वह किसी ने वायरल की है मगर अभी तक यह नहीं पता चला है कि किसने वायरल की है।

मार्कशीट में देखा गया है कि इंग्लिश में इनके सिर्फ 51 परसेंट आए हैं जरूरी नहीं कि मशहूर होने के लिए ज्यादा पढ़ना जरूरी है बस आपके अंदर एक हौसला होना चाहिए अगर किसी भी काम में जी तोड़ मेहनत करेंगे तो वह सफलता रंग लाएगी। शाहरुख खान ने भी अपनी शुरुआती जीवन मे कई ठोकर खाई है, लेकिन उनके मन मे जो काम को लेकर लक्ष्य था, वे उसी पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने लगे। शुरुआती में उन्होंने छोटे पर्दे से अपना कॅरियर शुरू किया था, और आज वे बॉलीवुड के बादशाह है। तो दोस्तों इसीलिए सिर्फ पढ़ाई ही मायने नही रखता सफलता पाने के लिए, पढ़ाई के साथ कड़ी मेहनत भी जरूरी है।
Go: www.trickindia11.blogspot.com

Friday, 17 November 2017

72 साल की बुजुर्ग महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अब फंस गई बड़ी मुसीबत में !


दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसी न्यूज लाये है कि आप सुनकर सन्न रह जाएंगे, जी हां दोस्तों आज हम ऐसी बुजुर्ग महिला की बात करने जा रहे है जो 72 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया। 72 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक से बनी मां का नाम है हरमिंदर कौर इन्होंने एक स्वस्थ शिशु का नाम दिया जिसका नाम अरमान सिंह है पर अब यह काफी दिक्कतों का सामना कर रही है।

हरमिंदर कौर का कहना है कि जब अरमान हो पैदा हुआ था तब मैं बहुत खुश थी मगर अब मुझे पता चल रहा है कि मैंने कितनी बड़ी गलती करी है। दरअसल अब हरमिंदर कौर काफी जल्दी थक जाती है और यह अपने बच्चे को दूध भी नहीं पिला पाती है।

हरमिंदर कौर और उनके पति जिनकी उम्र 89 साल है, इनको संतान का सुख शादी के 46 साल बाद मिला है और उनका कहना है कि हम अरमान को खाना खिलाकर बड़ा करना चाहते हैं ना की दवाई खिलाकर क्योंकि इतने छोटे बच्चे पर दवाई का प्रभाव पड़ सकता है।

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !