Sunday, 29 October 2017

दिल को छू लेने वाली शिक्षा: चूहा बना शेर !

🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
           
              *आज का प्रेरक प्रसंग*

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
           
                  *चूहा बना शेर*


एक वन में एक ऋषि रहते थे. उनके डेरे पर बहुत दिनों से एक चूहा भी रहता आ रहा था. यह चूहा ऋषि से बहुत प्यार करता था. जब वे तपस्या में मग्न होते तो वह बड़े आनंद से उनके पास बैठा भजन सुनता रहता. यहाँ तक कि वह स्वयं भी ईश्वर की उपासना करने लगा था. लेकिन कुत्ते – बिल्ली और चील – कौवे आदि से वह सदा डरा – डरा और सहमा हुआ सा रहता. एक बार ऋषि के मन में उस चूहे के प्रति बहुत दया आ गयी.


वे सोचने लगे कि यह बेचारा चूहा हर समय डरा – सा रहता है, क्यों न इसे शेर बना दिया जाए. ताकि इस बेचारे का डर समाप्त हो जाए और यह बेधड़क होकर हर स्थान पर घूम सकें. ऋषि बहुत बड़ी दैवीय शक्ति के स्वामी थे. उन्होंने अपनी शक्ति के बल पर उस चूहे को शेर बना दिया और सोचने लगे की अब यह चूहा किसी भी जानवर से न डरेगा और निर्भय होकर पूरे जंगल में घूम सकेगा. लेकिन चूहे से शेर बनते ही चूहे की सारी सोच बदल गई.


वह सारे वन में बेधड़क घूमता. उससे अब सारे जानवर डरने लगे और प्रणाम करने लगे. उसकी जय – जयकार होने लगी. किन्तु ऋषि यह बात जानते थे कि यह मात्र एक चूहा है. वास्तव में शेर नहीं है. अतः ऋषि उससे चूहा समझकर ही व्यवहार करते. यह बात चूहे को पसंद नहीं आई की कोई भी उसे चूहा समझ कर ही व्यवहार करे. वह सोचने लगा की ऐसे में तो दूसरे जानवरों पर भी बुरा असर पड़ेगा. लोग उसका जितना मान करते है,


उससे अधिक घृणा और अनादर करना आरम्भ कर देंगे. अतः चूहे ने सोचा कि क्यों न मैं इस ऋषि को ही मार डालूं. फिर न रहेगा बाँस, न बजेगी बांसुरी. यही सोचकर वह ऋषि को मारने के लिए चल पड़ा. ऋषि ने जैसे ही क्रोध से भरे शेर को अपनी ओर आते देखा तो वे उसके मन की बात समझ गये. उनको शेर पर बड़ा क्रोध आ गया. अतः उसका घमंड तोड़ने के लिए उन्होंने अपनी दैवीय शक्ति से उसे एक बार फिर चूहा बना दिया.


 🏆➡ *शिक्षा* ~
*दोस्तों ! हमें कभी भी अपने हितैषी का अहित नहीं करना चाहिए, चाहे हम कितने ही बलशाली क्यों न हो जाए. हमें उन लोगो को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने हमारे बुरे वक्त में हमारा साथ दिया होता है. इसके अलावा हमें अपने बीते वक्त को भी नहीं भूलना चाहिए. चूहा यदि अपनी असलियत याद रखता तो उसे फिर से चूहा नहीं बनना पड़ता. बीता हुआ समय हमें घमंड से बाहर निकालता हैं |*


📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔

महत्वपूर्ण सीख: प्रेम का आनंद !

प्रेम का आनंद  :-

एक तितली मायूस सी बैठी हुई थी। पास ही से एक और तितली उड़ती हुई आई।

उसे उदास देखकर रुक गई और बोली - क्या हुआ ? उदास क्यों इतनी लग रही हो ?

वह बोली - मैं एक फूल के पास रोज जाती थी। हमारी आपस में बहुत दोस्ती थी। बड़ा प्रेम था। पर अब उसके पास समय ही नहीं है मेरे लिए। वह तो बहुत व्यस्त हो गया है।

दूसरी तितली बोली - वह व्यस्त हो गया है तो तेरे पास तो समय है न तू तो जा सकती है। तू गई ?

मैं क्यों जाऊँ ? जब अब उसे मेरी ज़रूरत नहीं में क्यों जाऊँ ?

तितली बोली - पगली ! तू कैसे कह सकती है कि उसे तेरी ज़रूरत नहीं। अनुमान क्यों लगाती है ?

क्या पता वह तेरा ही उस भीड़ में इंतज़ार करता हो।

तितली के आँसू निकल आए। उसने अपनी सखी को गले लगाया और गई अपने मित्र से मिलने।

फूल बोला - कहाँ रही इतने दिन ! मेरा बिल्कुल मन नहीं लगा तुम्हारे बिन !! कहाँ थी ??

तितली मुस्कुराई और बोली " कहीं नहीं । बस रास्ता गुम हो गया था।"

प्रेम लेने का मन करे तो प्रेम दे दो। किसी से बात करने का मन करे तो बात कर लो। दूसरे का इंतज़ार न करो। कुछ पता नहीं दूसरा भी शायद आपकीं पहल का ही इंतज़ार कर रहा हो।

प्रभु हमसे प्रेम करें या प्रभु हमसे पहले प्रेम करें, यह सोचने की बजाय हम स्वयं उनसे पहले ही प्रेम करना प्रारम्भ कर देवें।

उनके प्रेम के इंतज़ार में नहीं, अपितु उनसे लाड प्यार करने में समय व्यतीत करो। प्रेम देने में अलग आनन्द है और प्रेम लेने में अलग । प्रेम के स्वरूप को समझिए । भावनाओ को समझिए ।

सादर !!!!!!!!!

Saturday, 28 October 2017

ये है व्हाट्सएप के 5 शानदार फीचर्स, आपकों नही पता तो देख लीजिए !

आज कल युवा ज्यादातर सोशल मीडिया में अपना समय व्यतीत करते है। इंस्टेन्ट मैसेजिंग एप की बात करें तो लोगों के बीच व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग सिर्फ मैसेज और फोटो भेजने के लिए करते हैं, लेकिन हाल ही में वॉट्सएप में कुछ नए फीचर्स जुड़े हैं। जो आपके लिए बहुत ही काम का साबित होगा। आइये जानते है व्हाट्सएप के 5 शानदार फीचर्स के बारे में...
1) व्हाट्सएप वीडियो कॉल बटन:

व्हाट्सएप एक नए फीचर्स के साथ आया है वो फीचर्स हैं विडियो कॉल बटन, पहले सिर्फ वॉइस कॉल बटन दिया गया था। इस बार एक ही बटन पे दो ऑप्शन है विडियो कॉल और वॉइस कॉल।

2) व्हाट्सएप टेक्स्ट स्टेटस:

पहले यह फीचर्स था इसके बाद फोटो और वीडियो के साथ स्टेटस रखते थे फिर इसके बाद नया फीचर्स रिलीज किया फोटो या विडियो के साथ टेक्स्ट स्टेटस भी रख सकते हैं।

3) दो स्टेप में ऑथेंटिकेशन:

यह फीचर्स आपके अकाउंट को रीसेट या आपके अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एक पासकोड की आवश्यकता के कारण सुरक्षा के लिए है।

4) मार्क रीड/अनरीड:

जब आप अपने फ्रेंड को मैसेज भेजते है तब मार्क होता है आप तत्पर रहते हो कि आपका मेसेज देखा कि नहीं। यह एक शानदार फीचर्स है व्हाट्सएप में।

5) लाईव लोकेशन शेयर:

व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स को रिलीज किया है वो है ' लाइव लोकेशन शेयर' इससे आप व्हाट्सएप के यूजर को आप अपना लोकेशन भेज सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको पोस्ट पसन्द आयी हो तो प्लीज पोस्ट लाइक,कॉमेंट,और शेयर जरूर करें।

Friday, 27 October 2017

'Aamir Khan' on Playing Music Composer Shakti Kumar in ‘Secret Superstar'


MUMBAI—Aamir Khan will be treating his audience to a never-seen-before avatar in “Secret Superstar.” He is playing music director Shakti Kumar, and it was director Advait Chandan’s vision to have Khan portray the quirky character composer.

The thought was backed by Aamir Khan, who pushed the envelope and gave a series of a screen test to convince co-producer and wife Kiran Rao and the director. Buzz is that he mixes Nadeem and Anu Malik for this character!

Said Khan, “I had already liked the script a lot, then one day Advait asked me to do Shakti Kumar’s part. I told him that I could not imagine myself doing that role. Even Kiran felt the same, and so I decided to do a screen test first.”

Khan, however, nailed the part in a series of screen tests that left both Chandan and Rao awestruck. An incredulous Advait stated, “Can you believe it? I actually screen-tested Aamir Khan for my first film!”

The film is slated to release in Diwali and stars Zaira Wasim. Produced by Khan and Rao with Zee Studios, it has music by Amit Trivedi.

ये छोटी सी बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री, देखे !


यह खूबसूरत बच्ची आज बॉलीवुड इन्डस्ट्री की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम कैटरीना कैफ है। कैटरीना कैफ के चाहने वालों की आज इंडस्ट्री में कोई कमी नहीं है।

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। कैटरीना कैफ की डेब्यू फ़िल्म 'बूम' थी। लेकिन कैटरीना की ये मूवी फ्लोप हो गई। लेकिन फिल्म में दर्शकों को कैटरीना की ऐक्टिंग काफी पसन्द आया था।

कैटरीना कैफ का बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतना नाम होने की असली वजह बालीवुड के सुल्तान सलमान खान है। सलमान खान ने ही कटरीना कैफ को अपनी फ़िल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में लिया था।
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड के अलावा मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। कैटरीना कैफ भारतीय, ब्रिटिश अभिनेत्री और पूर्व मॉडल है। कैटरीना कैफ को उनके आकर्षक अवतार के लिए काफी पसंद किया था।

Xxx

https://youtu.be/Tvq-ofzFuSo

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग परेश रावल की पत्नी नही है किसी अप्सरा से कम, देखे तस्वीरें !